मासूम की हत्या के सबूत जुटाने पहुंची फोरेंसिक टीम |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में बीते मंगलवार से गायब नाबालिक का शुक्रवार को गांव से करीब 500 मीटर दूर एक कुएं में शव मिला था। जिस दिन शव मिला था उस दिन भी जांच के लिए फोरेंसिक टीम तो आई थी लेकिन तेज बारिश के कारण जहां शव मिला था उसी के आस-पास कुछ साक्ष्य एकत्र कर फॉरेंसिक टीम को वापस लौटना पड़ा था।

रविवार को फॉरेंसिक टीम आई और साक्ष्य एकत्र किए हैं। जलालपुर किठौली गांव के 11 वर्षी मासूम उमेश कुमार पुत्र अवधेश कुमार की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया था । शुक्रवार को पुलिस कुएं से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जहां से शनिवार की शाम 5 बजे शव घर आया तो घर पर कोहराम मच गया। गांव के बाहर तालाब के किनारे जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवा कर शनिवार की देर शाम शव को दफन किया गया। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को पूछताछ के लिए भी उठाया है। इस मामले में मां का भी एक बयान सामने आया है की उसके बेटे की उसके सामने ही हत्या कर दी गई। किशोर की मां सरस्वती की भी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही है।

जब उसके सामने ही उसके बेटे की हत्या हुई थी तो वह पुलिस को चार दिनों तक क्यों घूमाती रही। सच्चाई पर पर्दा क्यों डाले रही । पहले उसने अज्ञात पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया उसके बाद वह गांव के ही एक युवक पर किशोर के अपहरण का आरोप लगाते हुए नामजद प्रार्थना पत्र एसपी समेत उच्च अधिकारियों को दिए।

जिस युवक पर वह हत्या का आरोप लगा रही है उसी के खिलाफ अपहरण का भी आरोप उसके द्वारा लगाया जा रहा था । कोतवाल आलोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कुछ अनसुलझे बिंदु है जिन पर काम किया जा रहा है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Comment