शाहजहांपुर में सड़क हादसे में हुई घटना में बीस से ज्‍यादा लोग हुए घायल

शाहजहांपुर जिले में कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक के बीच बहुत भयंकर टक्कर हो गई।

और इस घटना में करीब 20 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक एस.आनंद का कहना है कि सोमवार की सुबह एकनौरा गांव के कुछ श्रद्धालू गंगा स्नान करने के लिए एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर ढाई घाट के लिए जा रहे थे।

श्रद्धालुओं का वाहन जलालाबाद थाना अंतर्गत उबरिया मंदिर के पास पहुंचने वाला ही था कि तभी अचानक सामने से आ रहे एक ट्रक से ट्रॉली ट्रैक्टर की टक्‍कर हो गई।

उनका कहना है कि ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलट गई और उसमे उपस्थित सभी श्रद्धालु उसके नीचे दब गए।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबे सभी लोगो को बाहर निकाला।

इस हादसे में करीब बीस से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

और कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Leave a Comment