प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के विरौती गांव में तिरुपति गेट से मकरा मनभवना मार्ग पर सड़क के किनारे लगे 11000 वोल्टेज लाइन के पोल में कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे पोल टूट कर गिर गया। वहां आस-पास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई।
मिली खबर के अनुसार आपको बतादे की यह पूरा मामला प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के विरौती गांव के मकरा मनभवना में शुक्रवार की देर शाम सड़क के किनारे लगे 11000 हाई वोल्टेज का पोल लगा हुआ था।
इस दौरान जल निगम का कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे आधा से ही पोल टूट कर गिर गया। वहां पर लगा ट्रांसफॉर्म जमीन पर गिर गया अच्छा ये था कि जिस समय यह घटना हुई उस समय विधुत की सप्लाई नही थी जिससे बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया और वहां पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई।
ग्रामीणों की सूचना पर विधुत सप्लाई बंद कर विद्युत कर्मी भी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया। जहां एक तरफ किसान अपने धान की रोपाई के लिए रात दिन जाग जाग कर पानी की व्यवस्था कर रहा था वैसे भी इस फीडर पर जितने उपभोक्ता है लो वोल्टेज की परेशानी वैसे भी झेल रहे हैं |
जहां शासन किसान के लिए विधुत की सप्लाई के लिए विशेष सुविधा प्रदान करने की बात कही है लेकिन हरीपुर बरदैता के कर्मचारियों के संज्ञान के बावजूद भी किसान दुर्दशा झेल रहा है |
एक तरफ जहां इंद्र देवता का प्रकोप किसानों पर भारी पड़ रहा है वहीं विधुत सप्लाई सही ढंग ना होने से किसान अपने खेतों की रोपाई नहीं कर पा रहा है और रात दिन जाग जाग कर परेशान हो रहा है |
अब देखना है की इसकी व्यवस्था कब सुचारू रूप से संचालित होती है इस व्यवस्था से किसानों एवं उपभोक्ताओ में खासी नाराजगी व्याप्त है ।