राम सेना ने क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन |

पट्टी

पट्टी तहसील से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |

 प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में सनातन धर्म रक्षा परिषद राम सेना ने पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार राय को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है की सावन माह के पवित्र महीने में रोड के किनारे मंदिर व स्कूल के किनारे चौराहों पर मीट, मछली, मुर्गा, अंडे की दुकानों को संचालित किया जा रहा है |

उसे हटाकर कहीं एकांत जगह में खोला जाए। मिली खबर के अनुसार आपको बतादे की वर्तमान समय में भगवान भोलेनाथ का पावन महीना सावन लग चुका है। इसमें हजारों की संख्या में कांवड़ यात्रा में लेकर जाने वाले श्रद्धालु जल भरकर बाबा बेलखननाथ धाम मंदिर के लिए जाते हैं।

विधानसभा पट्टी में चारों तरफ खुले में मीट काटा जा रहा है और बेचा जा रहा है उन सभी दुकानों को बंद करने या किसी एकांत जगह पर जाकर अपनी दुकान चौराहों से हटाकर कहीं खोले ताकि कावड़ यात्रा ले जाने वाले भक्तों के साथ आम जनमानस को हो रही असुविधा से निजात दिलाने की मांग की है।

इस दौरान प्रदेश प्रभारी बिंन्देश्वरी प्रसाद पाठक उर्फ बिंदु पाठक, प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र, श्रवण कुमार मिश्र समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment