पट्टी
पट्टी तहसील से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र में इन दिनों आघोषित विधुत कटौती से लोग जहां गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। जिससे लोग भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। वहीं रात होने के बाद ग्रामीण अंचलों में साफ सफाई न होने के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।
मिली खबर के अनुसार आपको बतादे की ग्रामीण अंचलों में जहां 20 घंटा बिजली आपूर्ति की व्यवस्था थी लेकिन भीषण गर्मी में विधुत कटौती से लोग जूझ रहे हैं। वहीं ग्रामीण अंचलों में सफाई कर्मी तो नियुक्त है लेकिन सफाई कर्मी ग्रामीण अंचलों में नहीं आते हैं।
जिससे मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि लोगों की रातों की नींद हराम हो गई है। गांव के रहने वाले अवधेश सिंह ने बताया कि इन दिनों विधुत विभाग द्वारा विधुत कटौती से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। और ग्रामीण अंचलों में सफाई कर्मी ना आने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। और दवा का छिड़काव भी नहीं हुआ है ।
मामले में विधुत विभाग के एसडीओ एसपी प्रसाद से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि ऊपर से विधुत कटौती हो रही है जिससे ग्रामीण अंचलों में पर्याप्त विधुत सप्लाई नहीं हो पा रही है।