मामूली विवाद में जेठ के सिर पर मारा पत्थर,हुई दर्दनाक मौत |

मुरादाबाद

मुरादाबाद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |

मुरादाबाद के सोनकपुर थाना क्षेत्र के गाँव भूडावास में सुबह घरेलू विवाद में महिला ने अपने जेठ के सिर पर पत्थर मार दी | हमले में गंभीर रूप से घायल जेठ की थोड़ी देर बाद दर्दनाक मौत हो गई | इसके बाद महिला फरार हो गई | सूचना मिलने [पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया | आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है |

मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की यह पूरा मामला मुरादाबाद के बिलारी तहसील के अंतर्गत सोनकपुर थाना क्षेत्र के भूडावास निवासी जगत मुरारी (48) वर्ष खेती किसानी के साथ मजदूरी भी करता था पांच साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी | इसके बाद से वह अकेला रहता था उसके दो और भाई है |

इनका परिवार भी उसी घर में रहता था | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह किसी बात को लेकर जगत मुरारी और उसके छोटे भाई शिशुपाल की पत्नी रूबी से विवाद हो गया | कहासुनी के बाद दोनों के बीच बहुत देर तक गाली गलौज हुई सुबह 10 बजे जब जगत मुरारी घर से निकल रहा था | तभी उसके छोटे भाई की पत्नी रूबी ने पीछे से उसके सिर में पत्थर मार दी और वह गंभीर रूप से घायल होकर जमींन पर गिर पड़ा |

सिर में पत्थर मारने से जगत मुरारी के सिर में घाव भी दो गया था | आनन फानन में उसका दूसरा भाई जसवंत उसे पास के अस्पताल में ले जाकर पट्टी कराया और थाने में बहू रूबी के खिलाफ तहरीर भी दिया |

सोनकपुर एसएचओ सवेंद्र शर्मा ने तहरीर के आधार पर आरोपी महिला रूबी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है | इसके बाद जसवंत अपने घायल भाई को थाने से लेकर जैसे ही निकला तो उसकी हालत और बिगड़ने लगी | बाद में जसवंत अपने भाई जगत मुरारी को लेकर बिलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए निकल पड़ा |

लेकिन रस्ते में ही उसकी साँसे थम गई | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचने पर डाक्टरों ने जगत मुरारी को मृत घोषित कर दिया | बिलारी सीओ राजेश कुमार तिवारी पहुचकर जानकारी ली | बिलारी सीओ ने बताया की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है | मृतक के भाई जसवंत की तहरीर पर पहले ही आरोपी रूबी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया था | जिसे गैर इरादतन हत्या में तरमीम करा दिया गया है | वारदात के बाद आरोपी महिला फरार है |

Leave a Comment