पट्टी
पट्टी तहसील से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील का युवक आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए बस हादसे में पट्टी कोतवाली क्षेत्र के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजन आनन-फानन में आगरा के लिए रवाना हो गए।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मरियमपुर गांव के रहने वाले सुरेन्द्र कुमार चौरसिया का छोटा बेटा अंकित उर्फ अलगू चौरसिया उम्र 20 वर्ष बस पर कंडक्टरी सीखने घर से दस दिन पूर्व गया था। वह आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए बस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।
इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजन शव घर लाने के लिए आगरा जनपद रवाना हो गए हैं।
मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। युवक की मौत से बड़े भाई मृत्युंजय चौरसिया व मां मीना चौरसिया के साथ ही पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मां के रुदन से लोगों की आंखें नम |
सड़क हादसे में युवक की मौत होने की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी तो परिजनों में जहां कोहरा मच गई। वहीं मां के रुदन से लोगों की आंखें नम हो जा रही थी। मां यही बोल रही थी कि उसे जाने से रोका गया लेकिन वह नहीं माना चला गया। मृतक युवक दो भाइयों में सबसे छोटा था।