टेम्पो और ट्रक में हुई जिरदार टक्कर,एक युवक की हुई दर्दनाक मौत |

गाजियाबाद

गाजियाबाद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक ट्रक और एक टेम्पो में जोरदार टक्कर हो जिसमे एक युवक की दर्दनाक मौत भी हो गई है | यह पूरा मामला गाजियाबाद के लालकुआं पुल के ऊपर हुआ | गंभीर रूप से घायल दो लोगो को आनन फानन में जिला अस्पताल पहुचाया गया | जहा पर डॉक्टरों ने एक की गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के जीटीबी रेफर कर दिया |

सूचना मिलने पर मौके पर पहुची वेब सिटी की पुलिस का कहना है की घटना की हकीकत को जानने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है | मिली खबर के अनुसार आपको बतादे की वेव सिटी पुलिस ने कहा की यह घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे लालकुआं पुल के ऊपर ट्रक का दो टेम्पो में टक्कर हो गई |

घटना के दौरान टेम्पो में बैठे सवारियों में अफरा तफरी मच गई | जिसमे करीब 6 लोग चोटिल हुए है | जिसमे से गंभीर ररूप से घायल तीन लोगो को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया | अस्पताल में भर्ती उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया |

पुलिस ने बताया की मृत युवक की पहचान की गई जो नंदग्राम निवासी 42 वर्षीय दीपक सक्सेना का पुत्र लाला राम के रूप में हुई है | जो एक टेम्पो चालक था | वही गंभीर रूप से घायल की पहचान थाना बिसरख गौतमबुद्ध नगर के चिपियाना निवासी संजीव शर्मा के रूप मर हुई है | जिसे दिल्ली के जीटीवी अस्पताल रेफर कर दिया |

एसीपी वेब सिटी पूनम मिश्रा ने बताया की कुछ लोगो ने बताया की टेम्पो ट्रक में भिड़ी थी | तो वही कुछ लोगो का कहना है की ट्रक ने टेम्पो में टक्कर मारी थी | घटना की हकीकत जानने के लिए | घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है | एसीपी का कहना है की घटना के सम्बन्ध में अभीतक कोई शिकायत नहीं मिली है | शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर आगामी कार्यवाई की जाएगी |

Leave a Comment