जमीनी रंजिश में जमकर चले लाठी,डंडे,चाकू,आधा दर्जन से अधिक लोग घायल |

पट्टी

पट्टी तहसील से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील के बरहुपुर में जमीनी रंजिश को लेकर दो दर्जन से अधिक लोग हमलावर हो गए। मारपीट व तोड़फोड़ के दौरान महिला सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को पट्टी कोतवाली लेकर आई। कोतवाली क्षेत्र के बरहुपुर गांव के रहने वाले जमील खान का पड़ोसियों से जमीन का विवाद चल रहा है रविवार की दोपहर 2:00 बजे के आस-पास दो दर्जन से अधिक लोग लाठी डंडा व चाकू लेकर हमलावर हो गए। और मारने पीटने लगे।

मारपीट के दौरान घायल अनवरी वेगम, नूरजहां,फातमा वेगम,आसमीन,जमील खान,मो शकील, शहीद, को मार-पीट कर घायल कर दिए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को कोतवाली लाई।

कोतवाल आलोक कुमार ने बताया कि मार-पीट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची थी पुलिस के पहुंचने पर हमलावर भाग निकले थे घायलों को कोतवाली लाया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।

Leave a Comment