पट्टी
पट्टी तहसील से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली इलाके में इन दिनों चोरी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। बेखौफ चोर आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिस पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की यह पूरा मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बेलसंडी गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का बीती रात बेखौफ चोरों ने ताला तोड़कर भीतर रखा प्रिंटर चुरा ले गए।
सुबह जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो टूटा हुआ ताला देखकर दंग रह गए। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर सीडीपीओ आकाश डालमिया पहुंचे और मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से करते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
आलोक कुमार ने बताया तहरीर मिली है जांच की जा रही है। बता दे की पट्टी कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में बाढ़ सी आ गई है आए दिन चोरीया हो रही है।