राजधानी एक्सप्रेस मे पकड़ा गया अफगानिस्तान लड़का और इंडियन लड़की हुये गिरफ्तार

झांसी

झांसी जिला के रेलवे स्टेशन पर राजाधानी एक्सप्रेस के पेंट्रीकार मे संदिग्ध हालात मे रेलवे पुलिस ने लड़के और लड़की को पकड़ लिया ।

नमस्कार दोस्तो मैं दुर्गेश तिवारी आप सब देख रहे हैं B. News (सच वही जो हम दिखाये)

पता चला कि लड़का अफगानिस्तानी हैं जबकि लडकी भारतीय मुल्क की हैं । यह बात सुनते ही रेलवे पुलिस के अफसरो मे हड़कंप मच गया ।

इसकी सूचना रेलवे पुलिस ने लडकी के परिजनो को दी हैं वह लोग दिल्ली से झांसी की ओर रवाना हो चुके हैं ।

उधर आईबी , एटीएस , और खूफिया एजेंसी ने अफगानिस्तानी लड़के से कड़ाई से पूछ्ताछ की हैं।

बताया जा रहा हैं कि देर रात तक पूछताछ जारी थी । गाड़ी नम्बर 02692 राजधानी एक्स्प्रेस नईदिल्ली से चलकर हैदराबाद की ओर जा रही थी ।

रेल सुरक्षा बल व रेलवे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि ट्रेन के पेंट्रीकार मे लड़का औअर लड़की आ रहे हैं ।

इस सूचना पर रेलवे पुलिस और रेल सुरक्षा बल की टीम सक्रीय हो गई । जैसे ही ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर आकर खड़ी हुई तो टीम ने पैंटीकार मे जाकर दोनो को पकड लिया ।

इसी बीच डिप्टी टीआई इमितयाज पासा ने फोर्स को एक मेमो दिया। मेमो के आधार पर दोनो को पकड़कर जीआरपी थाना लाया गया ।


मेमो पर लड़के का नाम मुकदस शागासी पुत्र वाहीदुदीन निवासी मोहल्ला खेरखाना थाना आउजे याफ्जा काबूल अफगानिस्तान हाल निवासी चर्च लाइन भोगल थाना जेशपुर दिल्ली तथा रिंकी काल्पनिक नामपत्नी इरफान ए- 70 गुर्जर चौक के पास सरायकाले खान दिल्ली लिखा था ।

लड़की के आधार कार्ड के आधार पर उसकी उम्र 13 साल थी । इसलिये उसे भी उतारा गया था ।लड़की के पास टिकट नही था ।

लड़के मुकदस के पास टिकट था । वह कोच बी-7 की सीट नम्बर- 20 ओपर सफर कर रहा था। थाना लाकर उससे कड़ाई से पूछ्ताछ की गई ।

रेलवे पुलिस का कहना है कि लड़की के परिजनो को सूचना दे दी गई हैं। लड़की की माँ दिल्ली से झांसी की ओर रवाना हो चुकी हैं ।

वही अफगानिस्तान के युवक से पूछताछ जारी हैं । लड़की ने कहा कि लड़के ने उसे फोन करके बुलाया था ।

रेलवे पुलिस ने रिंकी काल्पनिक नाम से पूछताछ की । रिंकी ने बताया कि उसकी बहन पिंकी काल्पनिक नामपत्नी सरहम ने फोन पर बताया था। कि तुम हैदराबाद आ जाओ , मुकदस नामक लड़का हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर मिलेगा , उसके साथ आना हैं ।

मैं अपने पति इरफान पुत्र मोहम्मद इशाक निवासी गांव मदनपुर जिला औरंगाबाद राज्य बिहार हाल पता किराये का मकान मालिक अनिल टी – 76 ताऊ वाली गली निकट सराय काले खान दिल्ली की सहमती से आई थी ।

लड़के ने बताय था कि उसके पास शाहरम खान जो पिंकी के पति है उसने बताया था कि तुम्हे रेलवे स्टेशन हजरत निजामुद्दीन से रिंकी को लेकर आना हैं ।

इस आधार पर दोनो लोग वहा जा रहे थे । मिली खबर के अनुसार बता दे कि मुकदस शागासी बिना वीजा के 1 साल से भारत मे रह रहा था।

इसके बाद अफगानिस्तानी युवक के कागजात चेक किये गये । चेक करने पर मुकदस शागासी के पास वीजा जारी तिथि 9 अक्त्तूबर 2018 तथा समाप्ति तिथि 8 अप्रैल 2019 तक थी ।

किसी भी प्रकार के अन्य परिचय पत्र या नागरिक संबंधी प्रमाण पत्र की मूल प्रति नही मिली हैं । कहा जा रहा हैं कि यह कही लव जिहाद का मामला तो नही हैं ।

हैदराबाद जा रही राजधानी एक्सप्रेस मे अफगानिस्तान निवासी युवक के साथ भारतीय हिंदू किशोरी बरामद होने से प्रथम वरीयता यह मामला लव जिहाद या किशोरी के अपहरण का प्रतीत हो रहा हैं ।

बताया जा रहा हैं कि लड़की दिल्ली की हैं और युवक अफगानिस्तान का हैं । दूसरे मुल्क और दूसरे युवक के साथ यह किशोरी हैदराबाद जा रही थी ।

एसे मे कहा जा रहा हैं कि किशोरी इस युवक को पहले से जानती होगी । मालूम हैं कि बीते कुछ सालो मे हिंदू लड़कियों को चंगुल मे फसाकर अन्य धर्मो के युवको द्वारा विवाह करने की घटनाये काफी बढी हैं ।

सामने आने पर इसकी विरोध सांसद तक जा पहुची परंतु इसके खिलाफ कोइ ठोस प्रावधान न होने से इस तरह की घटनाये थमने का नाम नही ले रही हैं ।

अफगानिस्तान के युवक के साथ भारतीय मुल्क के हिंदू लड़की के साथ पकड़ा जाना यह एक प्रकार का लव जिहाद का हिस्सा माना जा सकता हैं ।

Leave a Comment