उन्नाव 19 दिसम्बर 2020 शहीद वतन चन्द्रशेखर आजाद के 115वें जन्म दिवस की राष्ट्रोत्प्रेरक पर्व के रूप में त्रिदिवसीय समारोह के तहत मनाया जायेगा।
- ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने मिलकर लाखों रुपए का किया गबन,
- कृषि कार्यालय का जिलाधिकारी द्वारा विकास भवन में किया गया औचक निरीक्षण
जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आर्थिक लाभ की जन कल्याणकारी एवं विकासशील योजनाओं की जानकारी जनमानस को देने के लिये विभिन्न विभागो की प्रदर्शनी लगाई जायेंगी।
सभी कार्यक्रम कोविड गाइडलाइन के अनुसार सम्पन्न होंगे। उक्त निर्णय जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आजाद जयन्ती समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार सायं को हुई बैठक में लिये गये। बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद चन्द्रशेखर आजाद जयन्ती परम्परानुसार उनके त्याग व बलिदान के अनुरूप जन्म स्थली बदरका में मनाई जाये।
जिसमें कृषि, स्वास्थ्य, बाल विकास व स्वयं सहायता समूह अदि चयनित विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाये। जिसे सरकार द्वारा संचालित विकास व जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार हो और आमजन उसका लाभ हासिंल कर सके। यह भी ध्यान रखा जाये कि जो भी कार्यक्रम हो वह कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार सम्पन्न किये जायें।
मुख्य विकास अधिकारी डा राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि तीन दिवसीय समारोह पर बिन्दुवार चर्चा की। जिसका शुभारम्भ 06 जनवरी को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलन से किया जायेगा।
मुख्य दिवस 07 जनवरी को श्रद्धांजलि सभा का उद्घाटन विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा किया जायेगा। जबकि समापन विभिन्न देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों की भावना के बीच मुख्य विकास अधिकारी करेंगे ।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डे, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी आदि विभागों के अधिकारी व आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।