फिरोजाबाद के ब्लॉक हाथवंत की ग्राम पंचायत रखावली में लोगों ने जताया रोष

गांव वालों का कहना है कि गांव के प्रधान ने कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया और जो लोग आवास पात्रता की लिस्ट में आते हैं उनको भी आवाज नहीं दिलाये गए।

कुछ लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव दोनों ने मिलकर नहीं किया कोई कार्य निर्माण शौचालय भी अधूरे पड़े हुए हैं ग्राम सचिव ने लोगों लोगों को आश्वासन ही दे दिया लेकिन कोई भी कार्य निर्माण नहीं किया पात्रता की शिर्डी में उषा देवी पति रामनिवास प्रजापति का मकान पूरा कच्चा पड़ा हुआ है

बारिश के मौसम में पूरा पानी घर में भर जाता है छतरी पूरी कच्ची है मिट्टी का मकान बना हुआ है उन्होंने कई बार प्रधान से और सचिव से अपील की लेकिन कोई सुनवाई नहीं की।

 विनोद कुमार गौतम ब्यूरो चीफ आगरा मंडल

Leave a Comment