नववर्ष में राज्यमंत्री ने दी अमेठी को एक और सौगात, 33 लाख रुपए की लागत से बनेगा मिनी स्टेडियम

खबर यूपी के अमेठी से है जहां नववर्ष के आगमन पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सुरेश पासी ने बाज़ार शुक्ल ब्लॉक के दक्खिन गांव में 33 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम का भूमि पूजन किया।

राज्य मंत्री ने कहा कि स्टेडियम का निर्माण शीघ्र ही शुरू होगा। उन्होंने कहा कि जिले के आखिरी छोर पर बसा बाज़ार शुक्ल ब्लॉक को विकास के रूप में देखना चाहता हूं। हमे जो वायदा किया था उसे पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं। इस स्टेडियम से क्षेत्र के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और व्लाक स्तर की जो खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी वो यही पर होगी इससे क्षेत्र का नाम भी होगा।

आपको बता दें कि राज्य मंत्री निरन्तर बाज़ार शुक्ल क्षेत्र को कई तोहफे चुके हैं जिनमें आईटीआई कॉलेज, हाई मास्क लाइट व जनता की सुविधा के लिए पीपे का पुल व सड़क आदि जनता को समर्पित कर चुके हैं। विधान सभा क्षेत्र के लिए 4 मिनी स्टेडियम मिले है जिसमे सबसे पहले दक्खिन गांव में जमीन देखकर भूमि पूजन किया गया है। थोड़े ही टाइम मे अन्य जगहों पर भी स्टेडियम का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Leave a Comment