किसानों के साथ गाज़ीपुर बार्डर पहुँचे बुंदेली युवा नेता श्री नाथ
केंद्र सरकार के किसान विरोधी कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के आसपास इलाकों में लम्बे समय से चल रहे किसानों के प्रदर्शन को लेकर किसानों के समर्थन में क्षेत्र के किसान भी शामिल हो गए हैं।और बुण्देलखण्ड किसान रथ यात्रा दिल्ली के निकट गाजीपुर बार्डर पर पहुंच गई है।जबकि हल्की बारिश होने के कारण किसान यात्रा कुछ समय के लिए रुक गई है जो शीध्र ही सिंधु बार्डर के लिए प्रस्थान करेगी।
- भाजपा जिलाध्यक्ष समेत प्रदेश के कई अन्य नेताओं ने किया किसान बिल का समर्थन , कांग्रेस सपा और बसपा को बताया किसान विरोधी
- राहुल गांधी ने अमेठी की भोली जनता का किया तिरस्कार – स्मृति ईरानी
हमीरपुर जिला के मौदहा कस्बे के समाजसेवी और युवा नेता रजा मोहम्मद उर्फ श्रीनाथ के नेतृत्व में आज कस्बे सहित क्षेत्र के किसान अजीम,मलिक,कमाल उददीन,पवन,रामबिलास,इमरान सहित लगभग आधा सैकड़ा किसानों ने एक बुण्देलखण्ड किसान यात्रा के रथ पर सवार होकर दिल्ली में किसानों के समर्थन के लिए कूच किया।जिसमें भारतीय किसान यूनियन के नेताओं सहित कस्बे सहित क्षेत्र के आधा सैकड़ा किसानों ने दिल्ली चलो के नारे के साथ खाना पीना और बिस्तर लेकर दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।जो गाजीपुर बार्डर पर पहुंच चुकी है जबकि हल्की बारिश के कारण कुछ समय के लिए यात्रा प्रभावित होगयी।जो बहुत जल्द सिंधु बार्डर के प्रस्थान करेगी।वहीं किसान यात्रा का नेतृत्व कर रहे रजा मोहम्मद उर्फ श्रीनाथ ने बताया कि आज हम गाजीपुर बार्डर पर पहुंचे हैं और बारिश की वजह से कुछ रुकावट पैदा हो गई है कल सिंधु बार्डर जायेंगे।और हम किसानों के साथ हैं जब तक किसानो का धरना चलेगा तब तक हम यहीं उनका साथ देंगें।और अगर बडे नेताओं के द्वारा बातचीत से कोई समाधान निकलता है तो हम उसका स्वागत करते हैं।
- अवैध डोडा पोस्त सहित चार आरोपी हुये गिरफ़्तार
- स्पीकअपफ़ॉरफॉरमर्स अभियान के तहत यूपी कांग्रेस ने बुलंद की आवाज़, 12 हज़ार लोगों ने लिया हिस्सा
इस दौरान श्रीनाथ ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं और किसानों की लडाई मे हमेशा किसानों के साथ हैं।अब किसानों और तानाशाही सरकार के बीच सीधी लडाई है और किसान देश को चला रहे हैं इसलिए अब आगे के चुनावों में सरकार को भी चलाएंगे।