तमंचे में डिस्को ,वायरल वीडियो से हरकत में आई पुलिस, युवक गिरफ्तार

हमीरपुर

तमंचे लहराकर डांस करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।लेकिन एक तमंचा बरामद किया गया है जबकि तीन तमंचे अभी भी पहेली बने हुए हैं।

मामला है हमीरपुर जनपद के जरिया थाना क्षेत्र के ग्राम धंगवा का,जहां पर एक युवक का बार बाला के साथ प्रोग्राम में चार देशी तमंचे लेकर देशी डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था।

जिससे हरकत में आई हमीरपुर पुलीस ने युवक को गिरफ्तार कर एक तमंचा बरामद कर लिया है।जबकि तीन तमंचे अभी भी पुलीस के लिए पहेली बनी हुई है। और सवालिया निशान खडे कर रही है।

 

Leave a Comment