हमीरपुर
तमंचे लहराकर डांस करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।लेकिन एक तमंचा बरामद किया गया है जबकि तीन तमंचे अभी भी पहेली बने हुए हैं।
- बाईक सवार बदमाशो ने तमंचे के बल पर कलाकार से की लूट
- इस बच्चे के बाल कटवाने के रिएक्शन पर फिदा हुआ सोशल मीडया ।
मामला है हमीरपुर जनपद के जरिया थाना क्षेत्र के ग्राम धंगवा का,जहां पर एक युवक का बार बाला के साथ प्रोग्राम में चार देशी तमंचे लेकर देशी डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था।
- पाकिस्तानी वेबिनार में गूंजे जय श्री राम के नारे , हैकर्स ने किया वीडियो वायरल
- प्यार कि तलाश में वेस्ट मुंबई से आई महिला को मिली गैंगरेप की धमकी
जिससे हरकत में आई हमीरपुर पुलीस ने युवक को गिरफ्तार कर एक तमंचा बरामद कर लिया है।जबकि तीन तमंचे अभी भी पुलीस के लिए पहेली बनी हुई है। और सवालिया निशान खडे कर रही है।