पुलिस कार्यालय में अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन, 56 आरक्षियों के प्रमोट होने उन्हें बैज लगाकर सम्मानित

 

अमेठी : खबर यूपी के अमेठी से है जहां पुल्स कार्यालय सभागार में एसपी अमेठी दिनेश सिंह द्वारा जिले के थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन कर अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पाबन्दी की कार्यवाही, गुण्डा, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर आदि पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु व आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सतर्कता रखने हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिए साथ-साथ कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित एवं सतर्क रहते हुए अपनी-अपनी ड्यूटियों का निर्वहन करने हेतु निर्देश दिए।

इसके पहले एसपी दिनेश सिंह ने एसपी कार्यालय में व थानों के कार्यालय में तैनात आरक्षी से मुख्य आरक्षी पद पर प्रोन्नति हुए 56 पुलिसकर्मियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दिया व सभी आरक्षियों के साथ फोटो खिंचवाकर उन्हें प्रोत्साहित किया।

Leave a Comment