भागलपुर की प्रेमिका दिल्ली से अपने प्रेमी से मिलने आई मौदहा

 

बिहार के भागलपुर की युवती अपने प्रेमी से मिलने दिल्ली से आ गई, और प्रेमी संग विवाह रचा लिया

दिल्ली से कस्बा पहुंची युवती ने अपने प्रेमी से न केवल शादी की बल्कि अपने माता द्वारा कराई जा रही बेमेल शादी की दास्तान भी सुनाई।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवती को कोतवाली पहुंचाकर पूछताश शुरू कर दी है।

कस्बे के कांशीराम कालोनी छिमौली रोड निवासी धरमू पुत्र किशोरी दिल्ली में मजदूरी करता था वहीं पर बिहार के भागलपुर निवासी परिवार भी मजदूरी करता था।जहां पर युवक और युवती में प्रेम हो गया।

युवती ने बताया कि उसके पिता ने युवक से उसकी शादी कराने की सहमति दे दी थी।जिसके एवज में युवक से पंद्रह हजार रुपए भी ले लिए थे।

युवती ने बताया कि उसका पिता दूसरे शराबी युवक से उसकी शादी करना चाहता था जिससे युवती के पिता ने पचास हजार रुपये भी ले लिए हैं।घर में शराबी युवक के हाथों पचास हजार रुपये में सौदेबाजी की बात सुनकर युवती वहां से भाग निकली और बस द्वारा कानपुर तक आ गई।जहां से उसके प्रेमी धरमू उसे मौदहा आये।

 

 

 

Leave a Comment