उन्नाव की पूर्व सांसद व समाज सेविका श्रीमती अन्नू टण्डन जी का स्वागत हजारों की तादाद मे शहर के नागरिकों व कार्यकर्ताओं ने किया।
- वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कृषि संबंधित दोनों विधेयकों का किया स्वागत
- शादी के लिए तैयार खडी घोडी मे बाइक सवार की हुई जोरदार टक्कर एक की मौत दो घायल
मौका था आज समाज वादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण़ करने के बाद प्रथम बार उनके नगर आगमन का।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की कद्दावर नेत्री श्रीमती अन्नू टण्डन ने बीते माह वैचारिक भिन्नता के कारण काँग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था।आज उनके स्वागत मे उमड़े जन सैलाब को देखते हुऐ स.पा की खोई हुई सीट वापस मिलने की आशा बलवती होती प्रतीत हो रही है।
लखनऊ से उन्नाव के मध्य कई स्थानों पर हजारों की तादाद मे नागरिकों ने स्वागत किया।उन्नाव मे उनके समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोटर साइकिलों के हुजूम के हुजूम के साथ उनका भव्य स्वागत किया।उनके साथ जिले के सभी पार्टी पदाधिकारी रहे।