दो दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में छात्र की मौत के बाद शनिवार को प्रयागराज – अयोध्या हाइवे मार्ग को आक्रोशित छात्रों ने जाम कर दिया और अपने मांगों को लेकर हंगामा करते हुए अड़े रहे।
पूरा मामला गोसाईंगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है बीते गुरुवार को केएनआईपीएसएस फरीदीपुर कालेज के बाइक सवार बीबीए के छात्र को गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के टाटियानगर चौकी अन्तर्गत सैनिक ढ़ाबे के पास डीसीएम ने टक्कर मार दिया था जिससे बाइक पर सवार दोनों छात्र अनियंत्रित होकर बाइक लेकर सड़क मार्ग पर जा गिरे वहीं अयोध्या के तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था
जिससे कोतवाली देहात के वैजापुर निवासी छात्र चंद्र प्रकाश पुत्र राजकुमार(19) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया व मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के नानेमऊ गांव निवासी दूसरा छात्र सावन पुत्र सुबोध(21) बुरी तरह से जख्मी हो गया था जिसका ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज चल रहा है।
शनिवार को आक्रोशित केएनआईपीएसएस के सैकड़ो छात्रों ने आयोध्या – प्रयागराज हाइवे मार्ग को जाम कर दिया और हाइवे पर स्पीड ब्रेकर और बैरिकेडिंग लगाने की मांग पर अड़े रहे ।
जाम की स्थित देखते हुए थाने की फोर्स तैनात दिखी तथा सूचना मिलते ही एसडीएम सदर रामजी लाल व जयसिंहपुर एसडीएम विधेश के साथ थाना प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान पहुँचे और छात्रों को समझाने बुझाने में लगे रहे, छात्रों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर व बैरिकेडिंग लगाने की मांग किया वहीं अधिकारियों के आश्वाशन के बाद छात्रों ने जाम हटाया, धरने के चलते कई किलोमीटर तक हाइवे पर घंटो तक आवागमन बाधित रहा।