कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के निर्देश पर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम बरना में किसानों से सीधा संबाद स्थापित किया गया।
मुख्य रूप से कांग्रेसियो द्वारा किसानों के राष्ट्रव्यापी आंदोलन को समर्थन देने के लिये इस किसान पंचायत का आयोजन किया गया था।
कांग्रेस नेताओ ने कहा कि देश का किसान अपना खेत व उपज को बचाने और देश की आम जनता की खाद्य सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर 26 नवम्बर से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं लेकिन मोदी सरकार किसानों की इस जायज मांगों को नजरंदाज कर रही है।
ब्लॉक अध्यक्ष राजू ओझा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे जन विरोधी कार्य के खिलाफ लोगो को जागरूक करना है। प्रत्येक कार्यकर्ता इस संघर्ष में किसानों के साथ कंधा से कंधा मिला कर खड़ा है।