युवा कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे नौकरी संवाद कार्यक्रम के दौरान कूरेभार ब्लाक के नौजवानों से रूबरू होते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी नौकरियों को संविदा में बदलने वाली सरकार नौजवान विरोधी है
इस सरकार को सिर्फ अपने प्रचार प्रसार की चिंता है बेरोजगार बैठे नौजवानों की कोई चिंता नही है उन्होंने कहा कि अब सरकार से हिस्सेदारी मांगने का वक़्त है
युवा कांग्रेस नौकरी संवाद के जरिये संविदा प्रथा का खात्मा करेगी और नौजवानों को जागरूक करने का काम करेगी।
इस मौक़े युवा नेता आदिल असलम खान, फहीम खान, अरमान बेग,आमिर पठान संतोष यादब समेत दर्जनों युवा उपस्थित रहे।