सुलतानपुर।
बजट अभिनन्दन अभियान के तहत आज जिले में 28 बजट गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें वक्ताओं ने विषम परिस्थितियों में केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये गये 2021-22 के आम बजट कृषि सुधार बिल की खूबियों की विस्तार से चर्चा की।और अभूतपूर्व बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया।
मोतिगरपुर मण्डल अध्यक्ष आरके.विश्वास के संयोजन में काछा भिटौरा, आलापुर, गोपालपुर एवं लंभुआ मण्डल के शाहपुर में आयोजित बजट गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी ने कहा इस बार का बजट असाधारण परिस्थति में लाया गया है।
यह बजट गांव, गरीब , किसान और नौजवान को मजबूत करने व भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का बजट है। विधायक सीताराम वर्मा ने कहा यह बजट देश को एक नई दिशा देने वाला, सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र को साकार करने वाला बजट है।
इस मौके पर पूर्व जिला महामंत्री संजय सिंह सोमवंशी, विनोद सिंह, अंकित मिश्रा, शेष कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आजजयसिंहपुर मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा व महामंत्री रामकेश यादव के संयोजन में आज सैदपुर, धर्मदेव शुक्ला फ्लोर मिल एवं सिपाह- बेलहरी में गोष्ठी आयोजित हुई।
गोसैसिंहपुर मण्डल अध्यक्ष रामनायक पाल के संयोजन में पालनगर व छीटेपट्टी में आयोजित गोष्ठी को अनुसूचित आयोग सदस्य सुभाष चन्द्र ने संबोधित किया।
कटका मण्डल अध्यक्ष सुभाष वर्मा के संयोजन में साधन सहकारी समिति सैफुल्लागंज, सरस्वती शिशु मन्दिर पीढ़ी चौराहा, गीता मन्दिर गुप्तारगंज एवं भरद्वाज मैरिज हाल, कटका में आयोजित बजट गोष्ठी को महिला आयोग सदस्य सुमन सिंह ने संबोधित किया।
वही डाॅ सीताशरण त्रिपाठी ने कादीपुर मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र पाठक के संयोजन में राजकीय विद्यालय, कादीपुर एवं संजय सिंह आवास , मुहम्मदाबाद में आयोजित बजट गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कल्याणकारी केंद्रीय बजट के लिए उनका आभार प्रकट किया।
वही नगर में अध्यक्ष आकाश जायसवाल के संयोजन में आज आठ बजट गोष्ठी का आयोजन किया गया।