खबर अमेठी से है जहां 12 फरवरी की शाम एक गांव में निमन्त्रण खाने के लिए गया 40 वर्षीय युवक का शव अधजली हालत में जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र मारौचा जंगल से खोदकर पुलिस ने बरामद किया।
मृतक के पिता ने बताया रात 3 बजे पुलिस ने फोनकर थाने बुलवाया था जहा दो लोगो को पकड़कर बैठाया गया था।
उन्होंने बताया कि बेटे को लोहे की सरिया से पहले मारा गया जिससे उसकी मौत हो गई थी, फिर गड्ढा खोदकर उसके शव को उसमे डालकर पेट्रोल छोड़कर जला दिया गया और तुरंत ही उस गड्ढे को ढककर उस पर पेड़ लगा दिया गया।
वहीं मृतक के भांजे ने बताया कि आशीष दूबे को कुछ पैसा मामा जी ने दिया था जिसकी वापसी न करनी पड़े इसलिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया।
फिलहाल इस मामले में पुलिस की तत्परता सराहनीय रही है।