खबर यूपी के अमेठी से है जहां बीती 12 तारीख को घर से गायब हुए डॉक्टर का शव अधजली अवस्था में पुलिस ने 12 घंटे की लगातार पड़ताल के बाद गड्ढे से बरामद करने में सफलता पाई है।
जामो थाना क्षेत्र में मकान बनवाकर रह रहे जय करन प्रजापति वहीं पर अपनी निजी क्लीनिक चलाते रहे हैं। 12 फरवरी की शाम निमंत्रण खाने के लिए बाइक लेकर निकले लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन मे जुट गए।
इसी दौरान जय करन का फोन भी स्विच ऑफ आने लगा।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और खुद भी खोज में जुटे रहे। अगले दिन सुबह कादू नाले के पास उसकी बाइक व मोबाइल मिला व घटना स्थल पर खून गिरा मिला।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी दिनेश सिंह ने मीडिया को बताया कि मृतक जय करन वहीं पर कमेटी चलाता था।
गिरफ्तार अभियुक्त आशीष दूबे भी कमेटी का सदस्य था व लॉटरी सिस्टम में उसका न खुलने नाराज़ रहने लगा।
इसी नाराजगी को लेकर आशीष दूबे ने बछरावां निवासी संतोष तिवारी के साथ मिलकर लोहे की रॉड से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त की निशान देही पर शव को बरामद किया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जा रहा है।