प्रतापगढ
प्रतापगढ जनपद के पट्टी तहसील के बाबा गोरखनाथ धाम:। पट्टी तहसील क्षेत्र के ग्राम यहियापुर के पूर्व प्रधान मो मजलूम के बेटे की दुर्घटना में मृत्यु की सुचना पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने परिजनों के बीच घर पहुंच जताई शोक संवेदना।
दिया हर संभव मदद का भरोसा । बीते सोमवार को दीवानगंज से बाबा बेलखरनाथ धाम रोड पर ट्रक से दुर्घटना के कारण हुई थी दर्दनाक मौत। हुआ था आकस्मिक निधन।