डीजल पेट्रोल और गैस सिलेन्डर के बढते दामो को देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सडक पर प्रदर्शन

अमेठी

पेट्रोल डीजल व गैस सिलिंडर के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर प्रदर्शन किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय गौरीगंज से निकलकर सीधे कलेक्ट्रेट तक छात्रों के हांथ में ” अक्कड़ बक्कड़ बंबे बोल – डीजल नब्बे पेट्रोल सौ, सौ मे लागा धागा – सिलिंडर उछल के भागा” जैसे नारे लिखी हुई तख्तियां साथ लेकर प्रदर्शन किया।

छात्रों के प्रदर्शन के दौरान उनके जिस तरह से नारे लिखी तख्तियां हवा में लहराई जा रही थीं वो लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना रहा।
महंगाई डायन खाए जात है, डीजल पेट्रोल के दाम कम करो कम करो, हम दो हमारे दो – डीजल 90 पेट्रोल 100 जैसे नारे लगाते हुए छात्र सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे।

एनएसयूआई के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने मीडिया से कहा कि जब यूपीए की सरकार में सिलेंडर 400 रूपए में मिलता था तो इसी सरकार के लोग इसे मंहगा कहकर सरकार को बदनाम करते थे और आज जब सिलिंडर 800 रूपए पार, डीजल 90 व पेट्रोल 100 रूपए हो गया तो अमेठी की सांसद अपने एसी रूम से बाहर नहीं निकलती है।
📺📺📺🕹️🕹️📡📡📡
*अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट बी न्यूज़*
✍🏻🎥📹☎️📸📺📡📡
*खबरों या विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9455580094*

 

Leave a Comment