राम मंदिर निर्माण में लोगो की श्रद्धा घर घर पंहुच कर सर्मपण रुप में स्वीकारे-अजीत

सुल्तानपुर

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में हो रहे भव्य दिव्य श्री राम मंदिर के निर्माण में घर घर जाकर प्रत्येक परिवार से संपर्क करते हुए लोगों की श्रद्धा को प्राप्त कर जन्मभूमि के निर्माण कार्य में पहुंचाना है ।
यह बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अजीत जी ने इसौली विधानसभा क्षेत्र के लंगडी गांव में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचंदी के आवास पर आयोजित समर्पण निधि संग्रह कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहीं।

राम काज में इंसान ही नहीं गौ माताओं ने भी समर्पण राशि देना शुरू किया ।लकड़ी गांव में आयोजित इस समर्पण निधि संग्रह कार्यक्रम में संजय सिंह त्रिलोकचंदी के गौ सेवक परिवार में गौ माताओं के नाम से उनके पिता रामवीर सिंह ने समर्पण निधि प्रदान किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ R.A वर्मा , क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, जिला महामंत्री संदीप सिंह ,नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल सहित प्रमुख लोग मौजूद थे ।
पार्टी के जिला सहप्रवक्ता अशोक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समर्पण निधि कार्यक्रम में आए अतिथियों को अंग वस्त्र देकर रामधीर सिंह ने अपने आवास पर सभी को सम्मानित भी किया ।

कार्यक्रम के दौरान शिव नगर मंडल के वरिष्ठ भाजपा नेता राम बहादुर सिंह, दीप नारायन सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री रूपेश जायसवाल, धम्मौर मंडल के अजय सिंह अधियार, संजय सिंह बिकना ,धम्मौर प्रधान प्रतिनिधि सुधांशु सिंह ,रवि प्रकाश , भीष्म नारायण पांडे ,अवधेश दुबे, शास्त्री शुक्ला ,आकाश शर्मा ,राम प्रकाश वर्मा, अनिल मौर्या, रामजतन यादव ,भगवान बक्स सिंह ,लल्लू पाल आदि ने विभाग प्रचारक जी के सामने अपना समर्पण अर्पित किया।

Leave a Comment