जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया है, तीसरे चरण में वरिष्ठ नागरिकों व 45 वर्ष से अधिक गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का भी टीकाकरण किया जा रहा है,
जनपद सुल्तानपुर में अब तक 25139 के सापेक्ष्य 16719 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है।
सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल एक निजी अस्पताल समेत 16 केंद्रों पर टीकाकरण की सुविधा प्रदान की गई है, नागरिकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से टीकाकरण किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम चरण में 12788 के सापेक्ष 10617 हेल्थ वर्करों व दूसरे चरण में फर्स्ट लाइन वर्कर्स को 7371 की सापेक्ष 5983 लोगों का टीकाकरण किया गया था।
तीसरे चरण का ट्रायल 1 मार्च को 300 की सापेक्ष 119 का टीकाकरण किया गया था और आज 4680 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीकाकरण के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
स्वास्थ्य कार्यकत्री सुनीता वर्मा ने बताया कि आज वरिष्ठ नागरिकों व 45 वर्ष के ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है,अब तक किसी को कोई दिक्कत नहीं आई है।
तीसरे चरण में आज ही टीकाकरण कराए वरिष्ठ नागरिक व प्रसिद्ध समाजशास्त्री डॉ एम पी सिंह ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रशंसा कर रहा है कि इस महामारी से निजात पाने में पूरे विश्व की हिंदुस्तान ने अगुवाई की है,अपने देश से ही 90 से अधिक देशों को टीके का निर्यात किया जा चुका है,
डॉ एम.पी सिंह ने बताया कि टीकाकरण के बाद उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई, स्वास्थ्य कर्मियों के व्यवहार से वह पूरी तरह से संतुष्ट थे।
दूसरे लाभार्थी अधिवक्ता रामबाबू गुप्ता ने टीकाकरण के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया है,लाभार्थी स्वास्थ्य कर्मी आले हसन ने बताया कि आज उन्हें टीकाकरण की दूसरी खुराक दी जा रही है अब तक उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आई है।