पुलिस व एसओजी की टीम ने अवैध शस्त्र कारखाने का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में अवैध तमंचे, बनाने के उपकरण के साथ 2 दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
खबर यूपी के अमेठी से है जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस के सर्च अभियान में एसओजी टीम की मदद से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 12 अदद अवैध तमंचे, एक अर्ध निर्मित तमंचा, तीन जिंदा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ मौके पर दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एएसपी अमेठी विनोद पांडे ने मीडिया को बताया मुसाफिरखाना थाना प्रभारी परशुराम ओझा व एसओजी प्रभारी विनोद यादव की टीम वांछितों की तलाश में क्षेत्र में मौजूद थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम अढ़नपुर में झुग्गी में दो व्यक्ति अवैध शस्त्र बना रहे हैं।
सूचना पर तत्काल मुसाफिरखाना पुलिस व एसओजी टीम अढ़नपुर
झुग्गी गांव पहुंच अवैध शस्त्र बनाते हुए दो अभियुक्तों पहला कल्लू विश्वकर्मा पुत्र बाबूलाल व दूसरा कृष्ण कुमार मिश्रा पुत्र राम मिश्रा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
मौके पर 1 गत्ते में 12 बने तमंचे, एक अर्ध निर्मित तमंचा, तीन कारतूस रखे हुए मिले व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए
एएसपी विनोद पांडे ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम लोग अवैध शस्त्र बनाने में माहिर हैं।
तमंचा बना कर बेचते हैं और इस पंचायत चुनाव के दौरान हम इसे मुंह मांगे दाम पर बेचकर अपना धंधा चलाते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी दो दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एएसपी ने बताया खुलासा करने वाली टीम को एसपी की तरफ से उत्साहवर्धन हेतु ₹5000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।