खबर सुल्तानपुर से है जहाँ संदिग्ध परिस्थियो में वृद्घा का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
मामला चांदा इलाके के खानपुर गाव का है जहाँ कल दोपहर में ग्रामीणों को एक वृद्धा का शव पड़ा मिला।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,मौके पर डायल 112 और स्थानीय पुलिस पहुची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, और छानबीन शुरू कर दी।
शव की पहचान मोतिगरपुर के दियरा बाजार की रहने वाली सोमरा देवी के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक माहिला मानसिक रूप से विछिप्त थी।
उसकी दिमागी संतुलन ठीक नही था। और खानपुर गाव में किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने आई थी।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत कैसे हुई इसका खुलासा होगा।