अखिलेश यादव के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने के लिए सपा के कार्यकर्ताओं ने किया जमकर प्रदर्शन

अमेठी

खबर यूपी के अमेठी से हैं जहां समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे के खिलाफ जिला अधिकारी अमेठी को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

बीते दिनों मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर अमेठी की जिला कमेटी में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने केंद्रीय कार्यालय से निकलकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार व सीओ गौरीगंज गुरमीत सिंह ने ज्ञापन लिया।

जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने केआर्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा यदि किसी कार्यकर्ता को प्रताड़ित किया गया तो उसके हक की लड़ाई लड़ने के लिए सड़क पर उतरने मेंं संकोच नही करेंगे।
जिलाध्यक्ष ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुरादाबाद दौरे के समय सुरक्षा व्यवस्था में जो चूक हुई उसमें उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह दोषी है।

जबकि माननीय अध्यक्ष को जेड श्रेणी सुरक्षा प्रदान है। 11 मार्च की हुई घटित घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उससे प्रदेश सरकार की नाकामी साबित होती है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी व अन्य के विरुद्ध दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट वापस ली जाय। तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जाय।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Leave a Comment