ग्राम पंचायत राजपुर कोटला में हो रही धांधली बाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है

आगरा

सचिव साहब ने किया है घोटाला इसलिए आरटीआई का जवाब देने से डर रहे हैं
वीडियो नरेश भी है ??? इसमें शामिल और डीपीआरओ नीरज सिन्हा चुप्पी क्यों बंद है???
सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कई रणनीतियां तैयार की हैं लेकिन भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है भ्रष्टाचारियों की लिस्ट में राजपुर कोटला के सचिव सौरभ भी शामिल हैं

जिन्होंने आरटीआई का जवाब अक्टूबर से लेकर के आज तक नहीं दिया उनका कहना है कि पंचायत में एक भी पैसा नहीं आया राजपुर कोटला में उन्होंने हाल ही में एक खरंजा निर्माण करवाया था जो अधूरा पड़ा हुआ है नाली अभी तक बनी नहीं है लोगों को जिसके चलते बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

सचिन सौरव सचिव सौरभ के किए हुए गमन के चलते गांव वालों की महिलाएं एवं बच्चों ने जताया आक्रोश और सचिव सौरभ हाय हाय के नारे लगाए गांव वालों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द गांव में विकास चाहिए।

विनोद कुमार गौतम ब्यूरो चीफ आगरा मंडल

Leave a Comment