आख़िर किसकी शह पर लगा है ये मेला
नगर वासी बेख़ौफ
बताते चलें कि नगर उन्नाव मे विगत कई दिनों से जिला शिक्षण़ एवं प्रशिक्षण संस्थान व राजकीय बालिका इण्टर कालेज से सटे हुए नार्मल स्कूल मैदान मे एक नुमाइश चल रही है।इस नुमाइश मे बच्चों व बड़ों के मनोरंजन हेतु स्टाल व झूले लगे हुए है।स्थान की उपलब्धता को देखते हुए नुमाइश पूर्णतः हाउस फुल ही चल रही है पर ग़ैर तलब बात यह है कि एक ओर जहाँ हमारी सरकारें कोविड-19 से बचाव हेतु आम जनमानस को मौखिक व लिखित रूप से सचेत कर रही हैं वही दूसरी ओर इस नुमाइस मे आम जनमानस मे कोविड का भय व शासनादेश का पालन नाम मात्र भी नहीं किया जा रहा है यहाँ तक कि नुमाइस के कर्मचारी भी इस बात से अंजान हैं।
सबसे सोचनीय बात यह है कि चौराहों पर बिना मास्क लगाये लोगों के प्रति नित्यप्रति सख्त रहने वाला पुलिस प्रशासन भी इस दुर्वयवस्था के प्रति मौन साधकर शासनादेश की अवहेलना मे चार चाँद लगा रहा है।
यद्यपि काफी समय से घरों मे ऊब रहे नागरिकों व बच्चों के लिए इस नुमाइश का आयोजन एक आनंद दायक विषय है पर पूर्व के दिनों मे संपूर्णं विश्व मे व्याप्त कोरोना संक्रमण की वीभत्सता को नजर अंदाज नही किया जा सकता।
ब्यूरो महेंद्र राज शुक्ल