मुख्य विकाश अधिकारी ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण

मरीजों से मिल जाने हाल

मुख्य विकाश अधिकारी व कार्यकारी जिलाधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने आज
सरस्वती मेडिकल कॉलेज/हास्पिटल का सघन निरीक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी उन्नाव महोदय की कोरोना रिपोर्ट पाज़ीटिव पाये जाने के बाद से मुख्य विकाश अधिकारी श्रीमती ब्रोका कार्यकारी जिलाधिकारी का कार्यभार भी संभाल रही हैं।
उन्होंने अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई,वार्ड नंबर 7,8, व9,व सघन चिकित्सा इकाई से संबद्ध उच्च निर्भरता इकाई (हाई डिपेंडेंसी यूनिट)का निरीक्षण किया।

मरीजों से बातचीत कर उन्होंने उनसे उपचार,भोजन आदि की जानकारी ली। तत्पस्चात कैंटीन का निरीक्षण कर कैंटीन में बनाए जा रहे भोजन,बर्तन,पेयजल की आपूर्ति के साथ साथ जलपान के वितरण़ की भी जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी को रोगियों के उपचार, देखभाल व खानपान संबंधी उचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।

ब्यूरो महेंद्र राज शुक्ला

Leave a Comment