इस अनहोनी का ज़िम्मेदार बिद्युत विभाग पावर हाउस इटवा
जनपद सिद्धार्थनगर के थाना इटवा अन्तर्गत स्थित ग्राम मैलानी में आज लगभग पौने एक बजे के आसपास बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली का नंगा जिसमें बिद्युत प्रवाहित तार से स्पर्श होनें के कारण एक महिला सहित एक भैंस की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी ।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ आज ग्राम मौलाना निवासी बकसुल्लाह उर्फ़ कोदई का लड़का रहमतुल्लाह अपनी भैंस को चराने गॉव के बाहर सिवान स्थित रोड पर गया हुआ था । कि अचानक उसकी भैंस पास स्थित एक गड्ढे में पानी पीने गयी जहॉ पर बिजली नंगा तार टूटकर उस गड्ढे में गिरा हुआ था और पानी का स्पर्श होते ही पानी पी रही भैंस को अपनें चपेट में ले लिया और भैंस गिर पड़ी ।
यह देखकर रहमतुल्लाह अपनी भैंस को बचाने जैसे ही भैंस के पास पंहुचा और भैंस को छूते ही वह भी करेन्ट की चपेट में आ गया जिसे देखकर पास में खड़ी उसकी लगभग अड़तिस वर्षीय औरत शहनाज़ अपने सौहार्द को बचाने रहमतुल्लाह के पास पहुँचकर उसे अपने तरफ़ खीचनें लगी किन्तु वह भी करेन्ट की चपेट में आ गई ।
यह घटना देखकर वहॉ खड़े अन्य ग्रामीणों द्वारा बचाव कार्य शुरू किया गया जिससे रहमतुल्लाह की तो किसी तरह से जान बच गई किन्तु उसकी बीबी शहनाज़ एवं उसकी भैंस की तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
बताया जाता है कि बिजली का यह नंगा तार विगत कई दिनों से सड़क पर गिरा हुआ था जिसकी शिकायत कई बार लाइनमैंन से लेकर पावरहाउस तक किया गया किन्तु सबने इस शिकायत को नज़रअंदाज़ कर दिया और आज यह भीषण हादसा हो गया ।
इस सम्बन्ध में गांवों वालों ने बिद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि यहाँ पर अधिकारियों की नहीं बल्कि लाइन मायनों की ज़्यादा चलती है जिस का खमियाज़ा बबलू उर्फ़ रहमतुल्लाह को अपनी भैस और पत्नी की जान गवां कर चुकानी पड़ी जो बेहद खेद का विषय है ।
घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी इटवा एवम तहसीलदार इटवा सहित थानाध्यक्ष इटवा अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तत्पश्चात पशु विभाग के लोग और अंत में विद्युत विभाग के लोग घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया एवम भैंस का पंचनामा कर भैंस मालिक रहमतुल्ला उर्फ बब्बू को सौंप दिया तथा इटवा पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय सिध्दार्थ नगर भेज दिया गया ।
सिद्धार्थनगर से राजेश शास्त्री की रिपोर्ट बी न्यूज