अंबेडकरनगर
जनपद मुख्यालय के कस्बा शहजादपुर के मालीपुर रोड पर किराए के मकान में एक महिला का शव शनिवार शाम 3:00 बजे संदिग्ध परिस्थिति में पंखे से लटकता मिला ।
मिली जानकारी के अनुसार अंजू यादव पति आलोक यादव जोकि लोधना पवई थाना जनपद आजमगढ़ के रहने वाले दंपत्ति अकबरपुर में किराए के मकान में रहकर जीवन यापन कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार अंजू यादव भी किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में काम कर रही थी। महज डेढ़ वर्ष शादी के हुए थे एक बच्चा भी उनके पास था। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका।
डायल 112 को सूचना मिलने के पश्चात कस्बा चौकी शहजादपुर को घटना की जानकारी प्राप्त हुई। चौकी प्रभारी गजेंद्र विक्रम सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अंजू के देवर आकाश यादव की उपस्थिति में किसी प्रकार स्लाइडिंग खिड़की को तोड़कर अंदर से दरवाजा खोल कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए जिला अस्पताल भिजवाया।