सुल्तानपुर- दिनांक 14 अक्टूबर 2021 को एक ओवर लोडिंग ट्रक सुल्तानपुर के दरियापुर तिराहे से पयागीपुर की तरफ जा रही थी जो भीड़ भाड़ वाले इस क्षेत्र में बेखौफ जा रही थी। 50 मीटर की दूरी पर दरियापुर तिराहा जहां पर पुलिस कर्मी भी 24 घंटे मौजूद रहते हैं
जहाँ 200 मीटर पर शास्त्री नगर पुलिस चौकी है और 500 मीटर की दूरी पर सांसद मेनका गांधी का घर, फिर भी बेखौफ यह ट्रक वाला ओवरलोडिंग के साथ भीड़भाड़ वाले एरिया दरियापुर से जा रहा था जो की भीषण सड़क हादसे का भी रूप ले सकता था। प्रशासन ने अमहट सड़क हादसे से भी कोई सबक नहीं सीखा।
प्रशासन की यह लापरवाही आम जनमानस के जान पर काफी भारी पड़ेगी क्योंकि नो एंट्री एरिया में ट्रक का आने देना वह भी ओवर लोडिंग के साथ, एक बड़े सड़क हादसे को खुला निमंत्रण देना है