अज्ञात कारणों के चलते दुपट्टे का फंदा बनाकर 20 बर्षीय युवती ने लगाई फांसी,मौत |

झांसी

झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट बी.न्यूज

मोंठ। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुढ़ावली में एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि 20 बर्षीय प्रिंसी पुत्री अखिलेश यादव दोपहर करीब 12:00 बजे अपनी मां सरोज के साथ खाना खाकर लेट गई थी।

जब सरोज की आंख खुली तो वह प्रिंसी को इधर-उधर देखने लगी, जब मकान के अंदर वाले कमरे में देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रही थी। उसने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर खपरैल मकान की लकड़ी पर डाला और फांसी लगा ली। यह देखकर प्रिंसी की मां घबरा गई और उसने अपनी सास मिथिला देवी को बुलाया। जिन्होंने दुपट्टे से बना फंदा काटकर उसे फंदे से उतारकर जमीन पर लेटाया तो देखा कि प्रिंसी की मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना पर मोंठ पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम एवं थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे ने पहुंचकर मौका मुआयना किया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज, जांच में जुट गए है। प्रिंसी बीए पास कर चुकी थी, जिसके पिता भौंराघाट में बन रही टंकी पर चौकीदारी करते हैं। युवती की मौत से परिजनों में शोक का माहौल है।

Leave a Comment