मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से आर.के.अहिरवार की रिपोर्ट बी.न्यूज़
बालाघाट के वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर के अन्तर्गत बघोली बीट के खुदुरगांव मे एक भालू और दो चीतल के शिकार के लिये लगाये गये विद्युत करंट की चपेट मे आने से मौत हो गई है । घटना आज सुबह तकरीबन 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना की सुचना पर पहुची वन अमले की टीम ने करंट लगाये गये जी आई तार मौके से निकाल लिया है ।जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने गाँव के ही जंगल मे एक मृत भालू और दो चीतल का मृत शव देखा, जिसके बाद आनन फानन मे ग्रामीणो ने वन विभाग को सुचना दी । सूचना पाते ही पहुंचे पश्चिम बैहर वन विभाग के अमले ने मौके से करंट लगाये जाने वाली बास की खुटी और कुछ जी आई तार मौके से बरामद किया है ।
वही जानकारी लगते ही कान्हा वन विभाग डाॅग स्कावड की टीम भी मौके पर पहुंची । बहरहाल वन विभाग की टीम के द्वारा मामले की छानबीन कर करंट लगाने वाले आरोपियों की सरगर्मी से खोजबीन की जा रही है ।