प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी चिलबिला मार्ग पर वीरमऊ गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक माह पूर्व सड़क हादसे में घायल बाइक सवार युवक के भाई की तहरीर पर कंधई पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज कर लिया है।
पयागपुर औरिस्ता निवासी अशोक सरोज का कहना है कि एक माह पूर्व उसका भाई संतोष सरोज पुत्र राम लवट बाइक से वीरमऊ गांव स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने गया था। जैसे ही संतोष पट्टी चिलबिला मार्ग पर पहुंचा इसी दौरान पीछे से आ रहे कार चालक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।
जिससे वह सड़क पर बाइक सहित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था। एसओ कंधई प्रदीप कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में घायल संतोष के भाई अशोक की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया गया है।