प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी थाना क्षेत्र में चोरी के माल को खरीदने के आरोप में एक स्वर्ण व्यवसाय को गैर जनपद की पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है। स्वर्ण व्यवसाय के यहां रात में पुलिस की कार्रवाई से बाजार में अफरा तफरी मची रही।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अमरगढ़ बाजार में रविवार की भोर 4 बजे बनारस जनपद की पुलिस पहुंची और तपस्वी सोनी की दुकान पर पहुंचकर उसे उठाया। सर्वप्रथम उसकी सीसीटीवी फुटेज की छान बीन की। कुछ लोग चोरी के माल को उनके यहां बेचा था |
जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी का डीवीआर कब्जे में ले लिया। स्वर्ण व्यवसई की निशान देही पर कुछ आभूषण भी बरामद हुए हैं।आरोपी को गैर जनपद से आई पुलिस देवसरा थाने की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर अपने साथ बनारस ले गई ।
इस संबंध में आसपुर देवसरा एसओ संतोष सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बनारस से पुलिस की टीम आई थी। एक व्यवसाय को अपने साथ ले गई है क्या मामला है इसकी जानकारी नहीं है।