महाविद्यालय से कस्बे में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा |

पट्टी

पट्टी तहसील से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |

 प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के स्वयं सेवकों तथा एनसीसी के छात्र एवं छात्राओं द्वारा कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।

तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय के मुख्य द्वार से प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश पाण्डेय ने रवाना किया। तिरंगा यात्रा महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग से चौक, मेला ग्राउण्ड, ब्लाक मार्ग से होते हुए पुनः महाविद्यालय आकर समाप्त हुई।

रैली के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाइयों के कार्यक्रमाधिकारी डॉ वीरेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ दिलीप सिंह, डॉ देवेन्द्र पाण्डेय, डॉ रागिनी सोनकर, एनसीसी अधिकारी डॉ अनिल यादव के साथ डॉ आर बी अग्रहरि, डॉ राकेश पाण्डेय, डॉ बृजेश पाण्डेय, डॉ सुनील मिश्र, अरूण यादव, अम्बीश यादव सहित अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे। उक्त जानकारी महाविद्यालय के जनसूचना अधिकारी डॉ वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने दी है।

Leave a Comment