पट्टी |
पट्टी तहसील से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में मंगलवार की सुबह करीब दस बजे कुत्ते के हमले से घायल नवजात शिशु ने इलाज के दौरान शाम लगभग छः बजे एसआरएन प्रयागराज में दम तोड़ दिया था। बुधवार की सुबह घर वालों ने इब्राहिमपुर घाट पर ले जाकर उसको दफनाया।
इलाके के केवटली निवासी अर्पित सरोज की पत्नी एकता को एक सप्ताह पूर्व पुत्र पैदा हुआ था। मंगलवार सुबह नवजात शिशु घर के अंदर चारपाई पर मच्छरदानी में सो रहा था। पिता अर्पित बेड पर सो रहा था। उसकी मां एकता देवी कपड़ा साफ करने घर के बगल लगे नल पर गई थी।
दादी सूरसती प्राथमिक विद्यालय केवटली में रसोईयां हैं, सुबह 8 बजे ही स्कूल चली गईं। सुबह 10 बजे करीब एक आवारा कुत्ते ने नवजात शिशु के सिर पर हमला बोल दिया। शिशु मच्छरदानी में था। जिसके कारण वो सिर को खा नही सका।
सिर से खून बहता देख मां एकता चिल्ला पड़ी। परिजन नवजात को लेकर अमरगढ सीएचसी ले गये हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्रयागराज रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान नवजात शिशु की मंगलवार शाम मौत हो गई। रात लगभग नौ बजे बच्चे का शव घर पहुंचा। बुधवार सुबह इब्राहिमपुर घाट पर नवजात शिशु को दफन किया गया।थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा धीरेंद्र ठाकुर ने कहा घटना की हमें कोई जानकारी नहीं है।