6 माह से बंद पड़े चांपानल के पास शॉक फिट निर्माण कराया |

झारखण्ड

झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़

इन दिनों दुमका ज़िलें के रामगढ़ प्रख़ंड में 15 वीं वित्त की राशि का धरल्ले से दुरपयोग हो रहा है जिसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। रामगढ़ प्रख़ंड के सिलठा ऐ पंचायत के पंचायत भवन के पास जिला पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा की विगत एक साल पुर्व चापानल बनाया गया था जो महज 6 माह के बाद से बेकार पड़ा हुआ है जिसे देखने वाला कोई नहीं है।

जब की पंचायत भवन में पंचायती राज के तहत पंचायत के सारे विकास की योजना पंचायत भवन से ही संचालित होती है। लेकिन चापानल खराब होने के कारण विभिन्न कार्यों से पंचायत आने वालें ग्रामीणों को इस भीषण आग उगलने वाली गर्मी में काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन पदाधिकारी, पंचायत सेवक, जनप्रतिनिधि तो बोतल के मिनिरल्स वाटर से अपनी प्यास तो बुझा लेते हैं लेकिन आम लोगों को अपने साथ घर से बोतल में पानी लाना पड़ रहा हु।

वहीं हैरान करने वाली मामला यह है कि ठिकेदारी का लाभ के लिए खराब चापानल के पास 15वीं वित्त की हजारों रुपए की राशि से चापानल के पास शाकपीट का निर्माण कर दिया गया है जब चापानल से पानी ही नहीं निकल रहा है तो शाकपीट बनाने का मतलब ही नहीं रहता है। जो यह मामला लोगों को हजम नहीं हो रहा है।

यहां बता दें पंचायत समिति के 15वीं वित्त की टायड फंड से जनवरी 2023में लगभग दो दर्जन पंचायत चापानल मरम्मती के नाम पर लाखों रूपये निकासी तो कर लिया गया है लेकिन पंचायतो में अब भी सैकड़ों चापानल खराब पड़ा हुआ है। जो जांच का विषय बना हुआ है।वहीं लोगों ने उपायुक्त सें लगभग दो दर्जन पंचायत में लगभग 60 से 70 लाख जनवरी 2023 में खर्च होने के बाबजूद पंचायतों में सैकड़ों चापानल खराब पड़ा हुआ है। जबकि लगभग दो दर्जन पंचायतो में लगभग 70 लाख रुपये अलावा अधुरा चापानल मरम्मती कर पुरी राशि भैंडर के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है। बहरहाल लाखों रुपयों खर्च के बाबजूद पंचायतों में 100 से ज्यादा खराब चापानल पड़ा हुआ है जिसके कारण पंचायत के गांवों में पेयजल जेसे ज्वलंत समस्याओं से लोगों को जुझना पड रहा है|

Leave a Comment