उन्नाव
उन्नाव से राजेन्द्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़
- शिक्षा के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने के लिए हमारा आँगन हमारे बच्चे” कार्यक्रम का आयोजन
औरास उन्नाव में एक विशेष उत्सव हमारा आंगन, हमारे बच्चे मनाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्री-प्राइमरी शिक्षा और बाल विकास को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी मुनीश चंद्र थे। खंड शिक्षा अधिकारी औरास, मनींद्र कुमार के दिशा निर्देशन मे आयोजित इस कार्यक्रम में को-लोकेटेड आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री और सहायिका, को-लोकेटेड विद्यालयों के नोडल शिक्षक, नोडल संकुल शिक्षक और प्रत्येक न्याय पंचायत से चुने गए पांच निपुण छात्र शामिल हुए।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी औरास श्रीमती साधना सिंह , ए. डी. ओ .पंचायत, बाल विकास पुष्टाहार विभाग से सुपरवाइजर एवम आई सी डी एस के कर्मचारी मौजूद रहे।
- कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के साथ शुरुआत हुई और अतिथियों का स्वागत बैच अलंकरण के साथ किया गया।
इस अवसर पर, प्रत्येक न्याय पंचायत से चुने गए तीन निपुण प्राथमिक कक्षाओं (1,2,3) के छात्रों और आंगनवाड़ी से दो निपुण बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया और उन्हें पुरस्कार वितरित किये गए । कार्यक्रम का संचालन ए.आर.पी इम्तियाज हुसैन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में माता उन्मुखीकरण, स्कूल रेडीनेस, और “चहक” जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ए आर पी अनूप कुमार द्वारा चर्चा की गई। ए आर पी प्रदीप शर्मा समुदाय की भूमिका पर गहन चर्चा की , जिससे सभी उपस्थित जनों को शिक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का अहसास हुआ तथा ए आर पी रेहान अली एवम विकास कुमार द्वारा प्री-प्राइमरी शिक्षा संबंधी पुस्तकों और उपकरणों की संक्षिप्त सूची प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय दृगपाल खेड़ा एवम उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ादेव के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया तथा पुरुस्कृत निपुण बच्चों से खण्ड विकास अधिकारी ने संवाद किया तथा प्रशंशा की। इस अवसर पर शिक्षक प्रतीक्षा यादव,दीपमाला उमा वर्मा दिनेश चन्द्र आलिया बानो आदि उपस्थित रहे।