झारखण्ड
झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़
दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सहेजना पुल के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ट्रक को मारी जोरदार टक्कर|
घटना के विषय में बताया जा रहा है कि दुमका से मवेशी अनलोड कर पिकअप वैन (जेएच 04जेड 4538)अत्यधिक रफ्तार में बनयारा(हँसडीहा) लौट रहा था इसी क्रम में हंसडीहा की ओर से आ रही ट्रक को जोरदार टक्कर मारकर पिकअप वैन रोड पर पलट गया|
ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप वैन चालक शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी को अत्याधिक रफ्तार में चला रहा था | इधर घटना की जानकारी जैसे ही रामगढ़ थाना गश्ती दल को मिलीं गश्ती दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर क्रेन की मदद से पलटी पिकअप वेन को उठाया|साथ ही पिकअप वैन और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया कोई हताहत नहीं|
आस-पास के ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिदिन हँसडीहा की ओर से सैकड़ों पिकअप वैन, मिनी ट्रक मैं मवेशी लोड कर रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोजंबा, भण्डारो के रास्ते पार करा कर बांग्लादेश भेजा जाता है|
अब सवाल यह उठता है कि जब पुलिस के गश्ती दल सड़क पर ही रहती है तो फिर मवेशी लोड वाहन किस तरह पार कराया जाता है |कहीं ना कहीं यह लगता है कि प्रशासन की मिलीभगत के कारण है इस प्रकार की गोरख धंधा खूब फल-फूल रही है |