उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश से राहुल की रिपोर्ट बी.न्यूज़
यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। कुछ छात्र-छात्राओं की कॉपियां देखकर परीक्षकों के सिर चकरा रहे हैं। इन कॉपियों में अजब बातें लिखी गई हैं।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। कुछ कॉपियों पर परीक्षार्थियों ने सवाल के जवाब की बजाय पास करने की गुहार लिखी है। गुहार भी ऐसी लिखी, जिसे पढ़कर परीक्षकों की हंसी छूट रही है।
शाहजहांपुर के जीआईसी में शुक्रवार को जीव विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इस बीच एक छात्रा की उत्तर पुस्तिका में लिखा मिला कि ‘सर जी हमको जीव विज्ञान से संबंधित कुछ नहीं आता। हमारा घर स्कूल से इतना दूर है कि हम रोज स्कूल भी नहीं जा पाते हैं। घर पर खाना बनाने में ही लेट हो जाता है। हम लड़कियों को तो आप जानते हैं कितना काम होता है।’
छह केंद्रों पर हो रहा मूल्यांकन
शिक्षक प्रेमशंकर ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं में इस तरह के संदेश लिखे मिल रहे हैं। कुछ परीक्षार्थियों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं में रुपये में भी रख दिए जाते हैं। जिले में मूल्यांकन कार्य के लिए जीआईसी, इस्लामिया इंटर कॉलेज, देवी प्रसाद इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, एबीरिच इंटर कॉलेज, एसपी कॉलेज कुल छह केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें चार लाख उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए आवंटित की गई थीं। आधी से अधिक का मूल्यांकन कर दिया गया है।
मूल्यांकन कार्य में लगाए गए परीक्षकों में कई अनुपस्थित रहने के कारण मूल्यांकन कार्य तेजी नहीं पकड़ पा रहा। डीआईओएस शौकीन सिंह ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने नहीं आने वाले परीक्षकों पर कार्रवाई की चेतावानी दी है।