बस-बाईक की हुई जोरदार टक्कर निगम कर्मी युवक की मौके पर हुई मौत !

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश से आर.के.अहिरवार बी.न्यूज 

सागर के सिविल लाइन मकरोनिया रोड पर हुए सड़क हादसे में निगमकर्मी की जान चली गई, घटना हॉक कैंटीन के पास की है, जहां पर बस ने मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया|

वहां से निकल रहे राहगीरों ने ऑटो की मदद से उसे अस्पताल भेजा कुछ समय इलाज होने के बाद उसने दम तोड़ दिया,

मकरोनिया के कृष्णानगर में रहने वाला विकास जैन नगर निगम की एनयूएलएम में शाखा का काम देखता था, बताया जा रहा है की वह सोमवार को घर से ड्यूटी पर जा रहा था जहां रस्ते में हादसे का शिकार हो गया|

सूचना मिलते ही मकरोनिया थाना पुलिस भी मोके पर पंहुचा गई थी वही अस्पताल में सांसे थम जाने के बाद पंचनमा कार्यवाही कर पोस्ट मॉर्टम कराया है लापरवाही से टक्कर मारने वाली बस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Comment