नीलगाय को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराया बाइक सवार युवक,हुई दर्दनाक मौत |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी‌ तहसील में शनिवार को शाम 8:00 बजे के करीब रामचंद्र वर्मा पुत्र भगवानदीन 53 वर्ष निवासी आनापुर पडरी जौनपुर, हलवाई का काम करके घर वापस लौट रहे थे। बाबूगंज मोड़ पृथ्वीगंज बाया बंधवा मार्ग पर आमी सराय में मोटर साइकिल के सामने नीलगाय आ गया।

जिसे बचाने के चक्कर में वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई गंभीर रूप से घायल युवक को 108 एम्बुलेंस सीएचसी भिजवाया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

रास्ते में ले जाते समय युवक की मौत हो गई। मृतक के तीन बच्चे हैं बड़ी बेटी 26वर्ष प्रीती बेटा जयसिंह पटेल छोटी बेटी नीतू पटेल इंटर पास हैं। पत्नी राज कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी पर मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी पट्टी कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Comment